Friday, 21 August 2015

भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच


भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (Forum for India-Pacific Islands Cooperation – FIPIC)  द्वितीय FIPIC शिखर सम्मेलन का आयोजन कर भारत प्रशांत महासागर स्थित इन द्वीपीय देशों के साथ व्यापार और निवेश सम्बन्धों को और ऊँचाई पर ले जाना चाहता है। उल्लेखनीय है कि ये देश प्राकृतिक संपदा के मामले में काफी धनी हैं। इसके अलावा यह देश दक्षिणी प्रशांत महासागर में अपनी अवस्थिति के लिहाज से रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण हैं। इस शिखर सम्मेलन हुए देश थे – फीजी (Fiji), मार्शल आइलैण्ड्स (Marshall Islands), नौरू (Nauru), नियु (Niue), पलाऊ (Palau), पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), समोआ (Samoa), तुवालु (Yuvalu), वनुआतु (Vanuatu), कुक आइलैण्ड्स (Cook Islands), किरिबाती (Kiribati), माइक्रोनेशिया (Micronesia), सोलोमन आइलैण्ड्स (Solomon Islands) और टोंगा (Tonga)।

No comments:

Post a Comment