- 27 अगस्त, 2015 को बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी लियोनल मेसी को यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोपा अवॉर्ड 2014-15 प्रदान किया गया।
- लियोनल मेसी को बेस्ट प्लेयर के लिए निर्णायकों से कुल 49 मत मिला जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले लुईस सुआरेज व क्रिस्टिआनो रोनाल्डो का क्रमशः 3 व 2 मत प्राप्त हुआ।
- इसके साथ ही लियोनल मेसी को यूरोपियन वेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए भी चुना लिया गया।
- उल्लेखनीय है कि इन्हें गत सत्र (2014-15) के लिए दूसरी बार नामित किया गया। वर्ष 2010-11 में इन्हें यूईएएफ बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड प्रदान किया गया था।
- उल्लेखनीय है कि उन्होनें गत सत्र (2014-15) में 57 मैचों में कुल 58 गोल किया।
- इसके अतिरिक्त मेसी को 3 बार फीफा बैलून डी’ ओर (2010,2011,2012) भी प्राप्त हो चुका है।
- सत्र 2014-15 को यूईएफए बेस्ट वुमेन्स प्लेयर इन यूरोप अॅवार्ड के लिए फ्रैंकफर्ट टीम की सेलिआ सेसिक (जर्मनी) को नामित किया गया था।
- फाइनल व अंतिम राउंड ने सेसिक को निर्णायक मंडल से कुल 11 मत प्राप्त हुआ जबकि लियोन टीम की अमानडिने हेनरी (फ्रांस) व फ्रैंकफर्ट टीम की इजसेनीफर मारोजसान (जर्मनी) ने 4 व 3 मत प्राप्त कर क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- उल्लेखनीय की पुरुष वर्ग के लिए यूईएफए बेस्ट प्लेयर इन यूरोपा अवॉर्ड की शुरूआत वर्ष 2010-11 में तथा महिला वर्ग के लिए यूइएफए बेस्ट वुमेन्स प्लेयर इन यूरोपा अवॉर्ड की शुरूआत वर्ष 2012-13 में की गयी।
Wednesday, 2 December 2015
यूईएफए यूरोपा अवॉर्ड-2014-15
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment