- दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडरेशन (Saff-South Assian Football Federation) अंडर-16 चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का आयोजन 9-18 अगस्त, 2015 के मध्य सिलहट जिला स्टेडियम, बांग्लादेश में किया गया।
- प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बांग्लादेश ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को 4-2 से पराजित कर पहली बार इस चैंपियनशिप का खिताब जीता।
- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली 6 टीमों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, मालदीव, नेपाल व श्रीलंका) के मध्य कुल 9 मैच खेले गए ।
- प्रतियोगिता में सर्वाधिक तीन गोल करने वाले भारत के सौरभ मेहर को टॉप स्कोरर चुना गया।
- वितरित पुरस्कारों का विवरण निम्नवत है-गोल्डन बूट पुरस्कार-सौरभ मेहर (भारत), मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार-सरवार जमन निपु (बांग्लादेश), फीफा फेयर प्ले अवार्ड-नेपाल
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में शुरू इस चैंपियनशिप का पहला खिताब पाकिस्तान ने जीता था।
Wednesday, 2 December 2015
दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडरेशन अंडर-16 चैंपियनशिप-2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment